चलो फिर वही चलते हैं...

 चलो फिर वही चलते हैं।

चलो फिर एक नई शुरुआत करते हैं। 

मैं और तुमको हम में बदलते हैं।

 फिर एक नई कहानी लिखते हैं।

 चलो फिर वही चलते हैं ।


भूल जाना चाहती हूं,सारे गिले शिकवे।

 मिटा देना चाहती हूं,वो सारी बे इत्तिफाकी।

तुम फिर मेरी नादानी को नादानी समझना ।

नहीं पसंद बहुत बड़प्पन मुझे।

 फिर मेरी गलतियों पर समझाना मुझे ।

नहीं पसंद तेरा वह सुनाना मुझे।सारी नाराजगी पर मिट्टी डालते हैं।

 चलो फिर पहले जैसे बनते हैं।

 चलो फिर वही चलते हैं ।


कुछ तुम बदले थे कुछ हम बदले थे ।

दिल की दफनी बातें बोल दिया करते थे ।

चलो थोड़ा कम अकड़ते हैं ।

तुम कुछ नैन लालिमा कम करना।

 चलो फिर सब बोल दिया करेंगे।

 रिश्ते की डोर को चलो थोड़ी ढील देते हैं ।

चलो फिर वही चलते हैं।


Subscribe

No comments:

Post a Comment