चलो फिर वही चलते हैं।
चलो फिर एक नई शुरुआत करते हैं।
मैं और तुमको हम में बदलते हैं।
फिर एक नई कहानी लिखते हैं।
चलो फिर वही चलते हैं ।
भूल जाना चाहती हूं,सारे गिले शिकवे।
मिटा देना चाहती हूं,वो सारी बे इत्तिफाकी।
तुम फिर मेरी नादानी को नादानी समझना ।
नहीं पसंद बहुत बड़प्पन मुझे।
फिर मेरी गलतियों पर समझाना मुझे ।
नहीं पसंद तेरा वह सुनाना मुझे।सारी नाराजगी पर मिट्टी डालते हैं।
चलो फिर पहले जैसे बनते हैं।
चलो फिर वही चलते हैं ।
कुछ तुम बदले थे कुछ हम बदले थे ।
दिल की दफनी बातें बोल दिया करते थे ।
चलो थोड़ा कम अकड़ते हैं ।
तुम कुछ नैन लालिमा कम करना।
चलो फिर सब बोल दिया करेंगे।
रिश्ते की डोर को चलो थोड़ी ढील देते हैं ।
चलो फिर वही चलते हैं।
No comments:
Post a Comment