10 things you should never do while choosing a password

10 things you should never do while choosing a password

www.shabdonsepahchan.com

Passwords and pins still continue to secure all digital services be it email, social media, banking, e-commerce apps and others. Even phones and other smart devices are primarily secured by them. While secondary methods of authentication like biometric and two-factor have developed we are still somewhat left to use passwords for almost everything that we do digitally. This forces us to remember so many different passwords and make it difficult. Having said that it is important to not use password shortcuts to overcome this stress. Here are 10 password mistakes you should never do.

www.shabdonsepahchan.com

WATCH MORE

1) Using the same password for all important online services

It is important to use different passwords for different platforms to stay safe. Using the same passwords makes it easier for hackers.

2) Using old passwords or pins to secure new services

Always avoid old passwords while setting up a new account. This is because hackers can always manage to get a list of expired passwords from the dark net through any database leak.

WATCH MORE 

 3) Storing passwords on Gmail, Google Docs or any other online service

After you have set a new password, don’t store it as a simple text document as a draft in your email or anywhere online.

 4) Saving passwords on internet browsers so that you don’t have to remember them

Always avoid saving or allowing Chrome or any other browser to remember your passwords. This makes all your passwords vulnerable in case you visit any malicious website or there is malware in your system.

WATCH MORE 

5) Not using two-factor authentication makes your profile vulnerable

Two-factor authentication offers an extra layer of security and makes it harder for hackers.

 6) Using birth dates, anniversaries or any other types of dates as your password

Always avoid using any important dates as passwords or pins as these can be easily guessed. For example, if your birthday is on 25 July, don’t use 2507 or 0725 as pins.



7) Using any type of names as passwords

Avoid using names of cars, planes, famous people, friends, etc as passwords. Names can again be possible to guess and is one of the most common mistakes.

 FOR MORE  HELP GO THROUGH 

 HOME          YOUTUBE            LINKs       OFFER

8) Using any phone numbers as passwords

Using phone numbers as passwords is the most common mistake people usually make.

❤❤❤❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

9) Not changing passwords frequently makes your profile vulnerable

If you don’t change passwords occasionally then it makes you vulnerable to hacks.❤

 

Instagram

10) Using Aadhaar number or serial number of any other documents as passwords

This is another common mistake. Serial number of government documents are publicly available and using them as passwords is not a good idea.

www.shabdonsepahchan.com

© COPYRIGHT @ GOODKREATORS




Pan card online form , correction , link to Aadhar

 NEW PAN ONLINE FORM , CORRECTION , LINK TO AADHAR 

नवरात्रि_दुर्गा पूजा

नवरात्रि

नवरात्रि  एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ है नौ रातें। 

नवरात्रि को कई जगह दुर्गा पूजा के नाम से भी जाना जाता है।


 कुछ महतवपूर्ण  बातें 

यह हिन्दु धर्म के लोगों का एक खास त्यौहार है। 

इसमें नौ दिन दुर्गा  माता के नौ अलग अलग रूपों की पूजा की जाती है।  

यह त्योहार दस दिनों और नौ रातों का होता है। इसीलिए इसे नवरात्रि कहा जाता है।

नौ रूपों के नाम

 1} शैलपुत्री   2} ब्रह्मचारिणी   3} चंद्रघंटा

  4} कूष्मांडा   5} स्कंदमाता    6} कात्यायनी

  7} कालरात्रि    8} महागौरी    9} सिद्धिदात्री

 इतिहास 

पौराणिक ग्रंथों के  अनुसार यह त्योहार कि कहानी दुर्गा  माता  और राछस महिषासुर के युद्घ कि दास्तान बयां करती है।

 महिषासुर को ब्रह्मा जी के द्वारा अमर होने का वरदान प्राप्त था और उसका वध सिर्फ कोई देवी ही कर सकती थी।  


ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त करने के बाद महिषासुर ने तीनों लोकों में आक्रमण कर दिया और सभी देवता मिलकर भी उसे पराजित नहीं कर पा रहे थे तब सभी देवताओं ने मिलकर एक युक्ति बनाई और तब सबने मिलकर अपनी शक्तियों से दुर्गा माता को अवतरित किया और फिर दुर्गा माता ने महिषासुर का वध किया और बुराई पर अच्छाई की जीत हुई।

 त्योहार मनाने के तरीके

यह त्यौहार भारत देश में हिंदू धर्म के लोगों के द्वारा मनाया जाता है यह त्यौहार भारत के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है

हिंदू धर्म के लोग इस त्यौहार को बड़े उत्साह उमंग और खुशी के साथ अपने दोस्तों अपने रिश्तेदारों और परिवार के साथ मनाते हैं

भारत के कई हिस्सों में इन इन दिनों पंडाल लगाए जाते हैं और  दुर्गा माता की मूर्तियों की स्थापना की जाती है व नो दिन सुबह शाम दुर्गा माता की पूजा अर्चना की जाती है।

पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है

गुजरात में इसे बड़े पैमाने पर मनाया जाता है और डांडिया और गरबा  खेला जाता है और अब यह प्रचलन भारत के अन्य हिस्सों में भी प्रचलित है

पश्चिम बंगाल के राज्यों में बंगालियों के मुख्य त्योहारों में दुर्गा पूजा का खास स्थान है

  नवरात्रि में देवी के शक्तिपीठों में और सिद्ध पीठों में भारी मेले आयोजित किए जाते हैं जहां पर भारी मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है

 नवरात्रि दुर्गा पूजा के के नाम से भी जानी जाती है और यह बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है।

 नवरात्रि में कई जगह रामलीला का आयोजन किया जाता है रामलीला में रामायण की कहानी को दर्शाया जाता है यह कार्यक्रम लगातार 10 दिनों तक चलता है नौवें दिन को रामनवमी के नाम से जाना जाता है रामनवमी के दिन भारत के कई हिस्सों में कन्या भोज का आयोजन किया जाता है और कन्याओं को उपहार भेंट किए जाते हैं साथ ही साथ इस दिन भंडारे का आयोजन भी किया जाता है

दसवे दिन माता का विसर्जन बड़े धूमधाम से ढोल-नगाड़ों के साथ किया जाता है। और दसवें दिन रामलीला समाप्त होती है और उस दिन  रावण के पुतले का राम जी के द्वारा वध किया जाता है और इस प्रथा में रामलीला में राम का किरदार निभा रहे कलाकार के द्वारा रावण के पुतले को आग लगाकर जलाया जाता है जिससे रावण दहन के नाम से जाना जाता है और यह भी अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक होता है इसे दशहरा पर्व के नाम से  जाना जाता है

हर शहर हर गली में हमें मिल जाती है...

 हर शहर हर गली में  हमें मिल जाती है।,

देखकर उसे होंठों  पे मुस्कान खिल जाती  है,

उसे देख थकान छूमंतर हो जाती  है, 

नये शहरों में नये दोस्तों से पहचान करवाती है,,

दो अजनबीयों को मिलाने का बहाना बन जाती है, 

मिलकर दोस्तों साथ कई फसाने बनाती है, 

हर शहर हर गली में हमें मिल जाती है।। 

एक यही तो है . जो घर से बाहर भी अपनेपन का एहसास दिलाती है, 

सुख और दुःख  दोनो में हमारा साथ निभाती है, 

बडी देर से सोच रहे  होंगे अाप, 

आखिर है कौन एसी शक्शियत जो हमको इतना याद आती है, 


तो बतादें आपको कि  जिसकी इतनी  तारीफ़ सुनी आपने वो चाय के नाम से जानी जाती है।।

चलो फिर वही चलते हैं...

 चलो फिर वही चलते हैं।

चलो फिर एक नई शुरुआत करते हैं। 

मैं और तुमको हम में बदलते हैं।

 फिर एक नई कहानी लिखते हैं।

 चलो फिर वही चलते हैं ।


भूल जाना चाहती हूं,सारे गिले शिकवे।

 मिटा देना चाहती हूं,वो सारी बे इत्तिफाकी।

तुम फिर मेरी नादानी को नादानी समझना ।

नहीं पसंद बहुत बड़प्पन मुझे।

 फिर मेरी गलतियों पर समझाना मुझे ।

नहीं पसंद तेरा वह सुनाना मुझे।सारी नाराजगी पर मिट्टी डालते हैं।

 चलो फिर पहले जैसे बनते हैं।

 चलो फिर वही चलते हैं ।


कुछ तुम बदले थे कुछ हम बदले थे ।

दिल की दफनी बातें बोल दिया करते थे ।

चलो थोड़ा कम अकड़ते हैं ।

तुम कुछ नैन लालिमा कम करना।

 चलो फिर सब बोल दिया करेंगे।

 रिश्ते की डोर को चलो थोड़ी ढील देते हैं ।

चलो फिर वही चलते हैं।

वो कंधे जिन पर बैठकर सारा जहां देखा...

 वो कंधे जिन पर बैठकर सारा जहां देखा है

​पापा के सिवा किसी और को इतना ऊंचा कहां 

​वो कंधे जिन पर बैठकर सारा जहां देखा है 

वो कंधे जिन पर बैठकर सारा जहां देखा है

​पापा के सिवा किसी और को इतना ऊंचा कहां देखा है 

चलते थे कदम उनके और सैर  हमारी हो जाती थी 

कंधे पर ही उनके नींद सारी हो जाती थी

 उनकी आंखों में अपने ख्वाबों का आसमां देखा है 

 वो कंधे जिन पर बैठकर सारा  जहां देखा है

 

वो कंधे जिन पर बैठकर सारा जहां देखा है

​पापा के सिवा किसी और को इतना ऊंचा कहां देखा

मां के घर में होने से घर में जन्नत होती है और ,

पापा घर में  हों तो पूरी बच्चे की हर मन्नत होती है ,

थकान का नामों निशान उनके चेहरे पर कभी कहां देखा है ,


वो कंधे जिन पर बैठकर सारा जहां देखा है

​पापा के सिवा किसी और को इतना ऊंचा कहां देखा है।


बुझने की आश...

 अब सब कुछ अब्तर सा लगता है।

ना वो अश्क में बहता है।

ना वो खुशी में छलकता है।

अब आतिश सी लगी हुई है।

बुझने की आश सी है।

एक बूंद में भी राहत सी है।

मेघ के इंतजार में है।

अब सब कुछ अब्तर सा लगता है।

समिटने की आश सी है।

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


https://www.amazon.in/tryab?tag=goodkeators20-21